जमशेदपुर: मंगलवार को सिदगोड़ा पुलिस को बारीडीह भोजपुर कॉलोनी के नदी घाट पर एक युवक का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृतक युवक की शिनाख्त बारीडीह बस्ती निवासी रघुनाथ दास के रूप में की है.
जमशेदपुर में युवक की पत्थर से कूचकर हुई निर्मम हत्या, रोती-बिलखती मां ने 3 दोस्तों पर लगाया आरोप - killing of friends
जमशेदपुर में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेड दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
शव को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की है. वहीं, युवक की मां अंजना देवी ने अपने बेटे के दोस्त बिट्टू, गोकुल और लल्लू पर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फिलहाल जिला पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. शाम होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि मौके पर जब पहुंचे तो शव से खून बह रहा था. मौके से कुछ लोग भागने में सफल रहे हैं. अपराधियों की शिनाख्त कर, मामले का खुलासा किया जाएगा.