जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात अपराधियों ने सोपोडेरा तालाब के पास एक युवक पर पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. वहीं, अहले सुबह युवक के शव को देखते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की. बताया जा रहा है कि युवक बारीगोरा का रहने वाला है जिसका नाम राजकिशोर उर्फ मंटू है. राजकिशोर पेशे से ठेकेदार है.
जमशेदपुर में पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जमशेदपुर में कुछ अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. मृतक बारीगोरा का रहने वाला है. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
पत्थर से कूचकर युवक की हत्या
ये भी पढ़ें-बैंक अकाउंट से लाखों रुपए उड़ाने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर नंबर का करता था इस्तेमाल
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस को घटनास्थल से शराब की 2 बोतलें भी मिली हैं. युवक के शव के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया है कि युवक के चेहरे और सर पर गंभीर चोट के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि पत्थर से प्रहार कर उसकी हत्या की गई है. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.