जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमदी गांव के पास पेड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति शव मिला है. शव मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया.
पेड़ से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, चाकुलिया थाना क्षेत्र के सिमदी गांव के पास पेड़ से लटका एक शख्स का शव को ग्रामीणों ने देखा. ग्रामीणों ने चाकुलिया पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को पेड़ से उतारा. शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.