झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: 9 फरवरी को दिल्ली में संसद का घेराव करेगा युवा कांग्रेस

पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में बैठक की गई. बैठक में राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडे ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान देश में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, प्रदेश सचिव राकेश साहू के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Youth Congress will encircle Parliament in Delhi on 9 February in jamshedpur
9 फरवरी को दिल्ली में संसद का घेराव करेगा युवा कांग्रेस

By

Published : Feb 5, 2021, 10:47 PM IST

जमशेदपुर: सर्किट हाउस में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की शुक्रवार को बैठक हुई. बैठक में राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडे ने कहा कि 9 फरवरी को दिल्ली में संसद घेराव करने के लिए जमशेदपुर से युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता रवाना होंगे.

पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में बैठक की गई. बैठक में राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडे ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ कई मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान देश में चल रहे किसान आंदोलन की चर्चा की गई. बैठक में प्रदेश महासचिव परितोष सिंह, प्रदेश सचिव राकेश साहू के अलावा सरायकेला के जिला अध्यक्ष और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-छठी जेपीएससी परीक्षा मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, याचिकाकर्ता ने की परीक्षा रद्द करने की मांग

इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह झारखंड प्रभारी जैनेंद्र पांडे ने बताया कि 9 फरवरी को देश के सभी प्रदेश के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता नया किसान कानून वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली संसद का घेराव करेंगे. इसके लिए जमशेदपुर युवा कांग्रेस से सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आंदोलन में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details