जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. करीब 4 घंटे जाम के बाद अंचलाधिकारी ने मुआवजे का अश्वासन दिया, जिसके बाद जाम को हटाया गया.
ये भी पढ़ें-सड़क किनारे गाड़ी पार्क करने पर कार्रवाई की तैयारी, 1 महीने में 5 से ज्यादा लोग सड़क दुर्घटना में गवां चुके हैं जान
कैसे हुई दुर्घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि साधू लोहार सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बाद में स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी के साथ-साथ मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया. बाद मे स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम कर रहे लोग वहां से हटे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा दिया है.
परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा
इस सबंध में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि सड़क दुर्घटना मे साधू लोहार (20) नाम के युवक की मौत हो गई है. सरकारी नियम के अनुसार उसके परिजनों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे और हमारी तरफ से 10 हजार तत्काल दिया गया है 1 लाख सरकार की ओर से दिया जाएगा. वहीं, अंचल के सीओ अमित श्रीवास्तव ने कहा कि मृतक के आश्रित को सरकारी नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा और जिस वाहन से दुर्घटना का शिकार यह युवक हुआ, उस वाहन को जल्द से जल्द जब्त किया जाएगा.