जमशेदपुर:बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक मकान में काम करने के दौरान छज्जा टूटने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. जबकि इस हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मकान में काम करने के दौरान छज्जा टूटा, मलबे में दबकर मजदूर की मौत
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर तीन गणेश पूजा मैदान के पास एक मकान में काम करने के दौरान छज्जा टूटकर गिर गया. इस दौरान वहां काम कर रहे तीन मजदूर भी गिर गए जिसमें एक मजदूर छज्जा के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई है. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद से ही मकान मालिक फरार है.
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा रोड नंबर 3 निवासी सरकारी शिक्षिका ममता झा के मकान के पहले तल पर पिछले 2 महीने से मरम्मत का काम चल रहा था. यहां पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के मजदूर काम कर रहे थे. काम के दौरान अचानक मकान का पुराना छज्जा समेत मजदूर नीचे गिर गए. छज्जे में 19 वर्षीय शरीयत शेख नाम का एक मजदूर दब गया. छज्जा टूट कर गिरने से जोरदार आवाज होते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दबे मजदूरों को छज्जे से बाहर निकालकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं इस घटना में घायल दो अन्य मजदूरों का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद से मकान मालकीन ममता झा फरार हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से मकान में काम चल रहा था छज्जा पुराना था, उसके बावजूद ठेकेदार द्वारा किसी तरह के सुरक्षा का उपकरण मुहैया नहीं कराया गया, जिससे यह हादसा हुआ. मामले में बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पीड़ित परिवार के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.