जमशेदपुर: इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने झंडा दिखाकर रवाना किया. मिशन ममता पर आधारित यह रैली का उद्देश्य है कि अनाथालय को 5 साल में अनाथ बच्चों से मुक्त कराना.
इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि अनाथालय से बच्चों को गोद लें और उसका जीवन निर्वाह करें. इस रैली में 50 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल सभी कारें महिलाएं चला रही थी. इस मौके पर झारखंड के डीसीपीओ चंचला कुमारी भी मौजूद थी. जो इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर को सरकार की तरफ से हर सहायता मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं. इस मौके पर डीसी ने इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की काफी सराहना की और आगे भी सरकार का सहयोग बना रहेगा आश्वासन दिया.