झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

इंटरनेशनल इनरव्हील डे: इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने निकाली जागरूकता रैली

इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली. मिशन ममता पर आधारित यह रैली का उद्देश्य है कि अनाथालय को 5 साल में अनाथ बच्चों से मुक्त कराना.

international inner wheel day
इंटरनेशनल इनरव्हील डे

By

Published : Jan 10, 2020, 4:57 PM IST

जमशेदपुर: इंटरनेशनल इनरव्हील डे के अवसर पर शुक्रवार को इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर के सदस्यों ने जिले के उपायुक्त कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली. इस रैली को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने झंडा दिखाकर रवाना किया. मिशन ममता पर आधारित यह रैली का उद्देश्य है कि अनाथालय को 5 साल में अनाथ बच्चों से मुक्त कराना.

देखिए पूरी खबर

इस रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया कि अनाथालय से बच्चों को गोद लें और उसका जीवन निर्वाह करें. इस रैली में 50 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल सभी कारें महिलाएं चला रही थी. इस मौके पर झारखंड के डीसीपीओ चंचला कुमारी भी मौजूद थी. जो इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर को सरकार की तरफ से हर सहायता मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं. इस मौके पर डीसी ने इनरव्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर की काफी सराहना की और आगे भी सरकार का सहयोग बना रहेगा आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उद्योगपति नवीन जिंदल, दी शुभकामनाएं

इस मौके पर इनरव्हील क्लब के डिस्ट्रिक्ट एडिटर आलोक नंदा बक्शी, प्रेसिडेंट पुष्पिंदर सिंह, नलिनी राममूर्ति, पसम अदेसरा आईपीपी श्वेता चांद और क्लब की वाइस प्रेसिडेंट नविता प्रसाद सेक्रेटरी विनीता साह मौजूद थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details