जमशेदपुरः बर्मामाइंस थाना क्षेत्र अंतर्गत बीओसी गैस प्लांट के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार महिला को धक्का मार दिया. घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. वहीं, वाहन की चपेट में आने से महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार - सड़क दुर्घटना की खबर
पूर्वी सिंहभूम जिला के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रहे बड़े वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-साहिबगंजः कार्तिक पूर्णिमा पर भी कोरोना का असर, उत्तरवाहिनी गंगा में कम दिखे श्रद्धालु
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और महिला का शव कब्जे में लेकर एमजीएम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार परसुडीह गोलपहाड़ी क्षेत्र में रहने वाली 40 वर्षीय दीपा कौर नामक महिला अपने काम पर मानगो स्थित कार्यालय जा रही थी. इस दौरान बर्मामाइंस क्षेत्र में मुख्य सड़क पर यह घटना घटी. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जुटी हुई है.