झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: शादी की मनाही करने पर युवती ने किया आत्मदाह - जमशेदपुर में आत्महत्या का मामला

जमशेदपुर के कपाली थाना क्षेत्र के एक युवती ने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. युवती अपनी शादी के टूटने से परेशान थी. दरअसल, दहेज की मांग की गई थी.

Woman commits suicide due to marriage breakdown in jamshedpur
शव

By

Published : Jun 14, 2020, 2:25 PM IST

जमशेदपुर: लॉकडाउन में आत्महत्या करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. शनिवार को कपाली थाना क्षेत्र की रहने वाली याशमीन ने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने युवती को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, कपाली थाना क्षेत्र के हाशमी मोहल्ला की रहने वाली 20 साल की युवती यासमीन ने शनिवार को आग लगाकर मौत को गले से लगा लिया. इस दौरान युवती का पूरा शरीर आग से जल चुका था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी देखें-हजारीबाग डॉक्टर्स ने पेश की मिसाल, मानिसक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को खुद कराया अस्पताल में भर्ती

युवती के परिजनों ने बताया की कुछ दिनों पहले उसकी शादी पास के ही एक युवक से होने वाली थी. युवक के घर वाले युवती के परिजनों से मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे. दो पहिया वाहन देने की मनाही करने पर युवक के घर वाले शादी तोड़ने की धमकी दे रहे थें. जिस कारण युवती ने आत्मदाह कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details