झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में SDO से मिलना है, तो पहले लेनी होगी शपथ, भरना पड़ेगा फॉर्म

जमशेदपुर के एसडीओ चंदन कुमार ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए कमर कस ली है. विभिन्न कामों के लिए आने वाले फरियादी को एसडीओ से मिलने से पहले स्वच्छता के लिए शपथ लेना होगा. शपथ पत्र भरने के बाद ही एसडीओ से मिलने की अनुमति मिलेगी.

एसडीओ, चंदन कुमार

By

Published : Jul 18, 2019, 10:58 PM IST

जमशेदपुर: महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. इसकी एक झांकी लौहनगरी में देखी जा रही है. जमशेदपुर को अव्वल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सघन अभियान चलाया.

देखें पूरी खबर


जिला के एसडीओ चंदन कुमार ने सफाई अभियान को संभाल रखा है. स्वयं स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता मिशन को साकार करने के साथ ही लोग में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में लगे हैं. ताकि स्वच्छता के मामले में शहर को अवल बनाया जा सके.


अब एसडीओ से मिलने के लिए भरना पड़ेगा फॉर्म
एसडीओ से मिलने आने वालों को एक फॉर्म में संपर्क नंबर के साथ स्वच्छता की शपथ लेनी होगी. साथ ही कौन से फरियादी के लिए कैसी व्यवस्था की गई है. इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. यहां हर दिन सैकड़ों लोग मिलने आते हैं. कई बार ऐसी भी समस्या आती है जिसके बारे में जानकारी जुटा पाना संभव नहीं होता है. शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों में भी बदलाव होना चाहिए.


स्वच्छता के प्रति एक अनोखी पहल की आम जनता तारीफ कर रही है. स्वच्छता के प्रति एक नई पहल काफी अच्छी है. इसमें व्यक्ति अपने काम के साथ-साथ लोगों के मन में संदेश देंगे ताकि स्वच्छ शहर हो. लोगों को जागरूक करने के लिए यह नई पहल है. इससे लोग अपने कर्तव्य को समझ सकेंगे.

ये भी देखें- जमशेदपुर में रोजगार मेले का आयोजन, नक्सल प्रभावित इलाकों से पहुंचे सैकड़ों युवा


बहरहाल स्वच्छता को लेकर चलाए जा रहे अभियान में जिले के आला अधिकारी के द्वारा पहल किए जाने से स्थानीय लोगों में स्वच्छता के प्रति जुनून देखा जा रहा है. सरकार और उनके मातहत अधिकारियों द्वारा साफ-सफाई को लेकर किए जा रहे कार्य से उन्हें स्वच्छता के प्रति प्रेरणा मिल रही है. गली मोहल्लों की साफ सफाई में गंभीर मौसमी बीमारियों से छुटकारा भी मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details