जमशेदपुर: महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपनों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. इसकी एक झांकी लौहनगरी में देखी जा रही है. जमशेदपुर को अव्वल बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने सघन अभियान चलाया.
जिला के एसडीओ चंदन कुमार ने सफाई अभियान को संभाल रखा है. स्वयं स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता मिशन को साकार करने के साथ ही लोग में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने में लगे हैं. ताकि स्वच्छता के मामले में शहर को अवल बनाया जा सके.
अब एसडीओ से मिलने के लिए भरना पड़ेगा फॉर्म
एसडीओ से मिलने आने वालों को एक फॉर्म में संपर्क नंबर के साथ स्वच्छता की शपथ लेनी होगी. साथ ही कौन से फरियादी के लिए कैसी व्यवस्था की गई है. इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. यहां हर दिन सैकड़ों लोग मिलने आते हैं. कई बार ऐसी भी समस्या आती है जिसके बारे में जानकारी जुटा पाना संभव नहीं होता है. शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों में भी बदलाव होना चाहिए.