झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः जंगली हाथियों ने फिर एक ली जान, 10 दिन में तीन लोगों की हुई मौत - Maurbeda village in Jamshedpur

जमशेदपुर के मौरबेड़ा गांव में हाथियों का आतंक मचा हुआ है. पिछले दस दिनों में हाथियों के हमले से तीन मौतें हो चुकी हैं. वहीं रविवार की सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला.

जंगली हाथी ने ली जान

By

Published : Sep 1, 2019, 1:06 PM IST

जमशेदपुर: शहर के चाकुलिया थाना क्षेत्र की मौरबेड़ा गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को मार डाला. सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी, वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग ने मृतक के परिजन को तत्काल 25 हजार रूपए मुआवजा के रूप में दिया. शेष राशि कागजी प्रक्रिया के बाद देने का आश्वासन दिया गया है.


मृतक का नाम रेंटा हांसदा था जो चाकुलिया थाना क्षेत्र की मौरबेड़ा गांव का रहने वाला था. वहीं जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा था. इस क्रम में रेंटा हांसदा किसी काम से दुकान की ओर जा रहा था तभी जंगली हाथियों के झुंड से उसका सामना हो गया और हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला.

ये भी देखें- जमशेदपुर: फोटो स्टूडियो में गलत हरकत का आरोप, पुलिस जांच में जुटी


सूचना पाकर स्थानीय विधायक कुणाल षाड़ंगी और वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक ने हाथियों के हमले से ग्रामीणों की हो रही मौत पर चिंता व्यक्त की. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले दस दिनों में तीन मौत हो चुकी है. इसके लिए एक गाड़ी की व्यवस्था की जाए जो सिर्फ हाथियों की समस्या के समाधान के लिए हो. वहीं उन्होंने कहा कि सिर्फ मुआवजा से काम नहीं चलेगा, हाथियों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की मांग वन विभाग से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details