झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमदेशदपुर में गांव की सरकार को लेकर ग्रामीणों में उत्साह, जमकर वोटिंग - गुड़ाबांधा में मतदान शुरू

पूर्वी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में मतदान शुरू हो गए हैं. इसको लेकर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटी हैं, जो कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Voting begins in Jamshedpur
जमदेशदपुर में गांव की सरकार को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह

By

Published : May 14, 2022, 10:04 AM IST

Updated : May 14, 2022, 1:43 PM IST

जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गुड़ाबांधा में मतदान शुरू हो गया. मतदान को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिख रहा है. यही वजह है कि सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मतदाताओं की भीड़ अनियंत्रित नहीं हो. इसको लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंःJharkhand Panchayat Election 2022: लोहरदगा में लोकतंत्र का उत्साह, शांतिपूर्ण रूप से हो रहा मतदान

चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान हो रहे हैं. एक मतदाता को चार वोट देना पड़ रहा है. इसको लेकर मतदान केंद्र पर अलग-अलग मतपत्र और मतपेटी की व्यवस्था की गई है. पंचायत सदस्य के लिए सफेद क्रीम रंग, मुखिया के लिए हल्के गुलाबी, पंचायत समिति के सदस्य के लिए हल्का हरा और जिला परिषद के सदस्य पद के लिए हल्का पीला रंग का मतपत्र है. बता दें कि घाटशिला प्रखंड के 262, मसाबनी में 210, डुमरिया में 124 और गुड़ाबांदा प्रखंड के 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मदतान केंद्रों पर 268831 मतदाता वोट करेंगे.

देखें वीडियो
Last Updated : May 14, 2022, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details