झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: ग्रामीणों ने चोर को खंभे से बांधा, पुलिस की तत्परता से टली मॉब लिंचिंग की घटना - ग्रामीणों ने एक वाहन चोर को पकड़ा

जमशेदपुर के बागबेड़ा में ग्रामीणों ने एक वाहन चोर को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर किसी तरह की अप्रिय घटना को होने से रोक लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

By

Published : Sep 2, 2019, 7:16 PM IST

जमशेदपुर: सोमवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने स्कूटी चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उसे खंभे से बांध दिया. मामला गुलटू झोपड़ी बस्ती का है. चोर के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस की तत्परता से युवक को भीड़ से बचाया गया.

जमशेदपुर में पुलिस ने युवक को भीड़ से बचाया

मामले को लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया है कि हिरासत में लिया गया युवक नशे की हालत में था और वो अभी अपना नाम और पता बदल-बदल कर बता रहा है. युवक को चोरी करता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ बांध दिया था. लेकिन, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई.

ये भी पढ़ें - मैं टिकट के पीछे कभी नहीं भागता: मंत्री सीपी सिंह

उन्होंने बताया कि मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. यही कारण है कि ग्रामीणों ने युवक के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details