जमशेदपुर: सोमवार को बागबेड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने स्कूटी चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया. जिसके बाद उसे खंभे से बांध दिया. मामला गुलटू झोपड़ी बस्ती का है. चोर के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग जमा हो गए. जिसके बाद पुलिस की तत्परता से युवक को भीड़ से बचाया गया.
मामले को लेकर बागबेड़ा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बताया है कि हिरासत में लिया गया युवक नशे की हालत में था और वो अभी अपना नाम और पता बदल-बदल कर बता रहा है. युवक को चोरी करता देख ग्रामीणों ने उसे पकड़ बांध दिया था. लेकिन, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना टल गई.