जमशेदपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत 620 करोड़ योजनाओं का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने किया. मौके पर चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम छत्रपाल सिंह भी मौजूद रहे. सांसद ने कहा कि सरकार जनता को रेलवे की हर सुविधा देने के लिए तैयार है. स्टेशन क्षेत्र में सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को जल्द बसाया जाएगा.
दरअसल, इसके अंतर्गत सात योजनाओं का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और लक्ष्मण गिलुवा ने किया. टाटानगर रेल परिसर में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन को लेकर विशेष तैयारी की गई थी लेकिन मुख्यमंत्री के नहीं आने से कार्यक्रम कम समय में ही समाप्त कर दिया गया.
बता दें कि देशभर में रेल अपनी नई-नई योजनाओं को लेकर जनता को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में कई क्षेत्र में रेलवे ओवरब्रिज के अलावा शॉर्ट फॉर्म की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. वहीं, रेलवे स्टेशन में यात्री की सुविधा के लिए स्टील चेयर भी लगाए गए है.