जमशेदपुर: मुंबई में पिछले दिनों हुए फैशन शो में शहर के बिरसा नगर निवासी वंदना पेटाकोटा ने मिसेज इंडिया कर्वी 2019 का खिताब जीता हैं. इस क्रम में मंगलवार को भाजपा के साकची स्थित जिला मुख्यालय पहुंची. जहां पार्टी के महिला मोर्चा के अध्यक्ष नीरू सिंह द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने वंदना को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की. वहीं, इस बारे मे वंदना ने बताया कि वो दो बेटियों की मां है. स्कूली दिनों से ही उसे फैशन और माडलिंग के प्रति गहरी रुचि थी.