जमशेदपुर: शहर के नामकरण के सौ साल पूरा होने पर टाटा स्टील ने एक अनोखी पहल की है. टाटा स्टील ने रेलवे की मदद से टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन की ब्रांडिंग की. पूरे ट्रेन को नया लुक दिया गया है. ट्रेन में शहर के सौ साल के इतिहास को पोस्टर के जरिए दर्शाया गया है.
ट्रेन में इतिहास
टाटा नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक से टाटा स्टील के बिजनेस के अध्यक्ष आनंद सेन गुप्ता, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह ने ट्रेन में की गई प्रदर्शनी का अनावरण कर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान टाटा स्टील के कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
टाटा शहर को जानने का मौका
बता दें इस अनोखी प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, कला संस्कृति के अलावा कंपनी के सौ साल को प्रमुखता से दर्शाने का प्रयास किया गया है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी इस पहल को बेहतर बता रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसे में दूसरे लोगों को टाटा शहर को जानने का मौका मिलेगा.