झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ट्रेन के जरिए 100 साल के शहर को दर्शाने की अनोखी पहल, मिला नया LOOK - पहल

जमशेदपुर शहर के सौ साल पूरे होने पर टाटा स्टील ने शहर के सौ साल के इतिहास को ट्रेन में उतारा, टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के जरिए शहर की खूबसूरती को दर्शाया.

टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

By

Published : Jun 18, 2019, 12:02 PM IST

जमशेदपुर: शहर के नामकरण के सौ साल पूरा होने पर टाटा स्टील ने एक अनोखी पहल की है. टाटा स्टील ने रेलवे की मदद से टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस ट्रेन की ब्रांडिंग की. पूरे ट्रेन को नया लुक दिया गया है. ट्रेन में शहर के सौ साल के इतिहास को पोस्टर के जरिए दर्शाया गया है.

जमशेदपुर के इतिहास को ट्रेन में उतारा गया

ट्रेन में इतिहास
टाटा नगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म एक से टाटा स्टील के बिजनेस के अध्यक्ष आनंद सेन गुप्ता, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह ने ट्रेन में की गई प्रदर्शनी का अनावरण कर ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान टाटा स्टील के कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

टाटा शहर को जानने का मौका
बता दें इस अनोखी प्रदर्शनी में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, कला संस्कृति के अलावा कंपनी के सौ साल को प्रमुखता से दर्शाने का प्रयास किया गया है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी इस पहल को बेहतर बता रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसे में दूसरे लोगों को टाटा शहर को जानने का मौका मिलेगा.

'रेलवे से टाटा स्टील का पुराना संबंध'
वहीं, मौके पर टाटा स्टील बिजनेस के अध्यक्ष आनंद सेन ने बताया कि रेलवे से टाटा स्टील का पुराना संबंध है. शहर और यूनियन के सौ साल पर स्टील एक्सप्रेस की ब्रांडिंग की गई है. यह ट्रेन जहां से भी गुजरेगी लोगों के दिल को छुएगी. उन्हें कुछ जानने का मौका भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-जहर खाने से महिला की मौत, 5 साल के बेटे ने खोला राज

बेहतर प्रयास
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे के साथ टाटा स्टील का बेहतर तालमेल है. बिजनेस के साथ-साथ जब कोई कंपनी इस तरह का काम करती है तो यह एक अच्छी पहल है. टाटा स्टील ने अपने शहर के लिए यह बेहतर प्रयास किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details