जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में खड़गपुर से आने वाली लोकल ट्रेन में युवक बेहोशी की हालत में पाया गया. जिसके बाद रेल पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस को बेहोश युवक के पास से कीटनाशक शीशी भी बरामद हुई है.
जमशेदपुर: लोकल ट्रेन में बेहोशी की हालत में मिला युवक, पास से कीटनाशक दवाइयां बरामद - चाकुलिया
टाटानगर रेलवे स्टेशन में एक युवक बेहोशी की हालत में पाया गया. बेहोश युवक के पास से कार्ड मोबाइल और कीटनाशक की शीशी भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
यात्रियों ने पुलिस को दी सूचना
बंगाल के खड़गपुर से टाटानगर के लोकल ट्रेन में करीब रात 10 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर युवक बेहोशी की हालत में पाया गया. यात्रियों ने ट्रेन के एक कोच में युवक के बेहोश होने की सूचना रेल थाने को दी. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और टाटानगर रेल थाना की पुलिस प्लेटफार्म नंबर पांच पहुंची. जहां डॉक्टर ने युवक की जांच कर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. युवक के पास से मोबाइल और कीटनाशक की शीशी भी बरामद की गई है. युवक का नाम सुजीत महंती बताया जा रहा है और वह चाकुलिया का रहने वाला है. रेल पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.