जमशेदपुर/सरायकेला: भारत बंद को सफल बनाने के लिए जमशेदपुर में बामसेफ कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे, साथ ही साकची बाजार क्षेत्र में जितने भी दुकानें खुली थी सभी को जबरन बंद करवाया गया. इस दौरान जिला पुलिस और बंद समर्थकों के बीच नोंक-झोंक भी हुई.
बामसेफ कार्यकर्ताओं ने 13 प्वाइंट रोस्टर आरक्षण लागू किए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लौहनगरी में बामसेफ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर दुकानों को जबरन बंद करवाया. जिला पुलिस कुछ बंद समर्थकों को गिरफ्तार कर थाने भी ले गई.