जमशेदपुर: पश्चिम बंगाल में CAB के कारण हो रही हिंसा और आगजनी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. हावड़ा-खड़गपुर स्टेशन के बीच नलपुर और संकराराल स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. जिसके कारण कई मार्गों से गुजरने वाली कई ट्रेन प्रभावित हुई है. वहीं इसका सीधा असर टाटानगर स्टेशन में पड़ा.
टाटानगर होकर जाने वाली शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस, संतरागाछी पुणे हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. जबकि अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस और शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस को पुरलिया जय चंडी पहाड़ आसनसोल के रास्ते हावड़ा की ओर रवाना किया गया. वहीं हावड़ा से मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को आसनसोल जय चंडी पहाड़ पुरलिया के रास्ते रवाना किया गया.
रांची हावड़ा इंटरसिटी का परिचालन टाटानगर तक हुआ टाटानगर से ही वापस हावड़ा रांची कर दिया गया. जबकि टाटानगर हावड़ा स्टील एक्सप्रेस का परिचालन मेचेदा तक हुआ और वही से वापस इस ट्रेन को टाटानगर कर दिया गया. टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर तक ही हुआ. इस ट्रेन को टाटानगर से टर्मिनेट कर वापस टिटलागढ़ रवाना कर दिया गया.