जमशेदपुरः चाईबासा कार्यालय के कनीय अभियंता के आदेश के बाद हाता से चाईबासा होकर चलने वाले भारी वाहनों का परिचालन 7 फरवरी से बंद करा दिया गया है. बता दें कि राजनगर स्थित मुरूमडीह नाला पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर सवाल भी उठाए हैं और कहा कि आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए.
इस बाबत झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि धर्मा मुर्मू ने नाराजगी जाताई. उनका कहना है कि पथ निर्माण विभाग को हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग से होकर चलने वाले भारी वाहनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए पहले क्षतिग्रस्त पुलिया की जानकारी समाचार पत्रों में ज्ञापन देकर जनता को बताना चाहिए था. आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए. ऐसा नहीं कर आम जनों और मालवाहक गाड़ियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.