घाटशिला: गर्मियों में भूमि का जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण गांव के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी दिक्कत होती थी. गांव में एक चापाकल तो है लेकिन जलस्तर नीचे होने के कारण पानी मिलना मुश्किल है. ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर गुड़ाबांधा के बीडीओ सीमा कुमारी को सूचना दी तो उन्होंने झरने का पानी गांव में लाने की बात कही.
2100 फीट ऊंची पहाड़ी से गांव तक पहुंचा झरने का पानी, 40 दिन की कड़ी मेहनत के बाद सफल हुए ग्रामीण
घाटशिला के गांव अम्बाडीह जहां लोग हमेशा गर्मियों के मौसम में पानी के लिए परेशान रहते थे. तितली झरने के मिलने से वहां पानी के लिए दर-दर भटकती महिलाओं को थोड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने लगभग 40 दिन की मेहनत के बाद 2100 फीट ऊंची पहाड़ी से पानी को गांव तक पहुंचा दिया.
ग्रामीणों ने लगभग 40 दिन पहले तितली झरने से पानी लाने का काम शुरू किया था. बिना किसी सरकारी मदद के उन्होंने 2100 फीट ऊंची पहाड़ी से तितली झरने के पानी को अपने गांव तक पहुंचा दिया. वहीं तितली झरने के मिलने का लाभ अम्बाडीह गांव के साथ-साथ आसपास के गांव को भी हुआ है.
जब इसकी खबर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों को उनके काम के लिए सराहा और जल संरक्षण के बारे में भी समझाया. उन्होंने कहा कि गांव वालों की मेहनत तारीफ के काबिल है इससे आसपास के गांव वालों को सीख लेनी चाहिए. साथ ही पीएचईडी विभाग को पाइप लगाकर घर-घर जल पहुंचाने का आदेश भी दिया.