जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा एतिहात बरते जा रहे हैं. जिला उपायुक्त शहर में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा कर क्वॉरेंटाइन में रहने वालों से मिलकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इधर, जमशेदपुर पारडीह स्थित कौशल विकास केंद्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने निरीक्षण किया है. साथ ही वहां रह रहे लोगों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
14 दिन से क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वालों को भेजा जाएगा घर, जमशेदपुर डीसी ने दी जानकारी
जमशेदपुर के पारडीह स्थित कौशल विकास केंद्र में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त ने निरीक्षण किया है. साथ ही डीसी ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
इसके अलावा डीसी ने सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की अपील की है. इस दौरान मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी भी मौजूद थे. आपको बता दे कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में वैसे लोगों को रखा गया है, जो दूसरे जिलों से आकर यहां मजदूरी का काम करते हैं. लॉकडाउन के दौरान घर जाने के दौरान उन्हें रोका गया है और क्वॉरेंटाइन किया गया है.
सेंटर के निरीक्षण के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बताया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर सेंटर में रहने वालों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली गई है. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की गई है. जिला उपायुक्त ने बताया है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिनों से रहने वाले को संबंधित जिले से संपर्क कर गाइडलाइन के तहत उनके घर भेजा जाएगा.