जमशेदपुरः बॉलीवुड की फिल्में जिस तरह से प्रत्येक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होती है. इसी तरीके से टाटा स्टील क्लब एनर्जी ने ई-लर्निंग फ्राइडे मॉड्यूल की शुरुआत की है. इसके माध्यम से क्लब एनर्जी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में प्रत्येक शुक्रवार को एक एपिसोड रिलीज करेगी. हर एपिसोड को अलग-अलग मॉड्यूल के लिए खास तौर पर बनाया गया है. जिसमें पानी की बचत, प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना, ऊर्जा निर्माण और ऊर्जा के गलत इस्तेमाल की वजह से पर्यावरण पर होने वाले बुरे असर शामिल हैं.
टाटा स्टील हर शुक्रवार को दिखाएगी फिल्म, लोगों को किया जाएगा जागरूक
बॉलीवुड की फिल्में जिस तरह से प्रत्येक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होती है. इसी तरीके से टाटा स्टील क्लब एनर्जी ने ई-लर्निंग फ्राइडे मॉड्यूल की शुरूआत की है. इसके माध्यम से क्लब एनर्जी सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म में प्रत्येक शुक्रवार को एक एपिसोड रिलीज करेगी. जिससे लोगों को जागरूक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-गुमलाः कोरोना के 7 नए मामले आने से हड़कंप, 330 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या
हर एक एपिसोड के आखिर में मनोरंजन के साथ जानकारी देने वाली चीज भी होगी. ये सीरीज बच्चों और उनके माता-पिता को कुछ आसान उपायों की जानकारी देगी. जिसकी मदद से वे अपने घर पर बिजली का सही उपयोग कर के दुरुपयोग को टाल सकते हैं. इस प्रकार उन्हें अपनी बिजली के बिल की बचत करने के साथ पृथ्वी को स्वस्थ और हरा-भरा बनाने में भी मदद होगा. टाटा पावर के राष्ट्रीय अभियान क्लब एनर्जी राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए ऊर्जा और संसाधनों की सुरक्षा और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश देशभर में पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. इस साप्ताहिक सीरीज में बच्चों और उनके माता-पिता को लॉकडाउन के दौरान पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया जाएगा.