झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटा स्टील जेसीसीएम की तिमाही बैठक, आश्रितों को मिलेगा लगभग 18 लाख रुपए

जमशेदपुर में टाटा स्टील जेसीसीएम की तिमाही बैठक हुई. इस बैठक में दो बड़े फैसले लिए गए. अब आश्रितों को लगभग 18 लाख रुपए मिलेंगे.

Tata Steel JCCM Quarterly Meeting
टाटा स्टील जेसीसीएम

By

Published : May 12, 2020, 11:34 AM IST

जमशेदपुर: टाटा स्टील में प्रत्येक तिमाही होने वाली कमेटी काउंसिल मीटिंग सोमवार को हुई. इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को जेसीसीएम के चेयरमैन बनने की बधाई दी गयी. इस दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आशा है कि जून से स्थिति में थोड़ा सुधार होगा.

एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में प्रोडक्शन महज 30 से 40 प्रतिशत हुआ. वहीं, मई में इसके 60 प्रतिशत होने की बात कही जा रही है. जून में प्रोडक्शन के और भी बेहतर होने की उम्मीद लगायी गयी है. जेसीसीएम में दो सबसे बड़े फैसले लिए गए. टाटा स्टील में यह रिवाज रहा है कि किसी भी कर्मचारी के मृत्यु होने पर सभी कर्मचारी के वेतन से मृतक के आश्रित परिवार को मदद की जाती है.

ये भी पढ़ें:विशाखापट्टनम से पलामू पंहुचे 1,200 प्रवासी श्रमिक, वसूला गया 500 से 1000 किराया

वर्तमान में 13 हजार कर्मचारियों के वेतन से कटने वाली राशि (50 रुपये प्रत्येक कर्मचारी) से करीब पांच लाख रुपए की मदद होती है, लेकिन यह राशि की कटौती के लिए टाटा स्टील के सभी लोकेशन के कर्मचारियों को मर्ज किया जाएगा. सभी लोकेशन के कर्मचारियों को मिला कर यह संख्या करीब 30 से 35 हजार होती है. ऐसे में मदद की राशि करीब 17 से 18 लाख रुपए हो जायेगी. इसका लाभ सभी लोकेशन के कर्मचारी को बराबर मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details