जमशेदपुर: टाटा स्टील में प्रत्येक तिमाही होने वाली कमेटी काउंसिल मीटिंग सोमवार को हुई. इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन को जेसीसीएम के चेयरमैन बनने की बधाई दी गयी. इस दौरान एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि आशा है कि जून से स्थिति में थोड़ा सुधार होगा.
एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में प्रोडक्शन महज 30 से 40 प्रतिशत हुआ. वहीं, मई में इसके 60 प्रतिशत होने की बात कही जा रही है. जून में प्रोडक्शन के और भी बेहतर होने की उम्मीद लगायी गयी है. जेसीसीएम में दो सबसे बड़े फैसले लिए गए. टाटा स्टील में यह रिवाज रहा है कि किसी भी कर्मचारी के मृत्यु होने पर सभी कर्मचारी के वेतन से मृतक के आश्रित परिवार को मदद की जाती है.