जमशेदपुर: जमशेदपुर(पूर्वी) के विधायक सरयू राय ने अब टाटा स्टील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर टाटा स्टील पर लीज समझौता के अनुरुप नागरिक सुविधा प्रदान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने अपने पत्र में मुख्य सचिव से इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाने की मांग की. सरयू राय ने अपने पत्र में लिखा कि इस बैठक में राजस्व विभाग, नगर विकास विभाग, यातायात विभाग के सचिव/प्रधान सचिव/अपर मुख्य सचिव और यदि उचित प्रतीत हो तो इस बैठक में जनसुविधा प्रदाता का दायित्व लेने वाले टाटा स्टील लिमिटेड के सक्षम पदाधिकारी को भी आमंत्रित करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- गोपनीय दस्तावेज लीक करने को लेकर विधायक सरयू राय के खिलाफ एफआईआर, विधायक अफसर पर भी भड़के
क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान की कोशिश:सरयू राय ने कहा कि जनता के सक्रिय समर्थन से जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक हो गया है. क्षेत्र की जन-समस्याओं के समाधान के लिये यथाशक्ति कोशिश कर रहा हूं. व्यक्तिगत प्रयास के साथ ही क्षेत्र के कतिपय सक्रिय सहयोगियों को साथ लेकर 'संपर्क, समस्या, समाधान” का कार्यक्रम आरम्भ किया हूं. मेरी व्यक्तिगत कोशिश और “संपर्क, समस्या , समाधान” कार्यक्रम के फलस्वरूप अनेक जन समस्याओं का समाधान ज़मीनी स्तर पर हुआ है. उन्होंने कहा है कि उन्हें जानकारियां जनसंपर्क के दौरान तथा दूरभाष पर मिलती हैं.
उनके अनुसार समस्या समाधान की कोशिश होती है परंतु मेरी व्यक्तिगत कोशिश और साथियों के “संपर्क, समस्या, समाधान” कार्यक्रम को और अधिक कारगर और धारदार बनाने के लिये जमशेदपुर की जन समस्याओं के संबंध में अधिकतम सूचना संग्रह की आवश्यकता महूसस हो रही है. इन सूचनाओं को प्राप्त करना तभी संभव हो सकता है जब सभी नागरिक इसमें सहायता करें और तत्परता पूर्वक अपने अपने क्षेत्र की समस्या सीधे हमें भेजें.
विधायक से कर सकते हैं संपर्क: सरयू राय ने नागरिको से अपने समस्या को लेकर उनसे संपर्क करने की अपील की है. उन्होंने टेलीफोन नंबर जारी करते हुए कहा कि क्षेत्र के जिस किसी इलाक़े में नागरिक सुविधाओं की स्थिति असंतोषजनक हो, उसके बारे में टोल फ्री मोबाइल नंबरो - 1800 1212 395 एवं ह्वाट्सएप नंबर 887753 7777 पर अवगत करायें. ताकि उनके समाधान की कोशिश तेज की जाए.