झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटानगर आरपीएफ ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, रेल यात्रियों को बनाता था शिकार - Tatanagar RPF Post

टाटानगर आरपीएफ (Tatanagar RPF) ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज मंडल है, जो देवघर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि रेल यात्रियों को बिस्कुट में नशा देकर बेहोश करता और फिर लूटकर फरार हो जाता था.

tata-nagar-rpf-arrested-kingpin-of-drug-addiction-gang
टाटानगर आरपीएफ ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 4, 2022, 12:12 PM IST

जमशेदपुरः टाटानगर आरपीएफ (Tatanagar RPF) की टीम ने नशाखुरानी गिरोह के सरगना मनोज मंडल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मनोज देवघर का रहने वाला है. आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) से खुलने वाली ट्रेनों के यात्रियों को लगातार शिकार बना रहा था. इसकी शिकायत मिलने के बाद गिरोह की तलाश शुरू की गई और फिर प्लेटफॉम संख्या दो-तीन से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंःआरपीएफ को सफलताः 5 किलो चांदी के जेवर के साथ यात्री गिरफ्तार, जांच जारी

आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम और क्राइम इंटेलिजेंस ब्यूरो (Crime Intelligence Bureau) मिलकर सीसीटीवी की निगरानी की. इसके बाद अपराधी को चिन्हित किया गया, फिर गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई. गिरफ्तार आरोपी के पास से नशा के 65 टैबलेट, दो पैकेट क्रीम बिस्कुट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1300 रुपये बरामद किया है. आरपीएफ ने गिरफ्तारी से पहले भी आरोपी बिहार के रहने वाले विजय यादव नामक यात्री को शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था.

जानकारी देते आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी

टाटानगर आरपीएफ पोस्ट (Tatanagar RPF Post) के प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि 29 अप्रैल और 26 जुलाई को टाटा-छपरा एक्सप्रेस में नशाखुरानी का मामला सामने आया. इसकमें एक प्राथमिकी बरौनी और दूसरा लखीसराय में दर्ज कर टाटानगर भेजा गया. उन्होंने कहा कि 29 अप्रैल को गिरफ्तार आरोपी ने शंकर कुमार नामक यात्री से दोस्ती कर बिस्कुट के साथ नशा के टैबलेट खिलाया और फिर 25 हजार रुपये, एटीएम और मोबाइल लेकर पुरुलिया में उतर गया. इस मामले में बरौनी स्टेशन (Barauni Station) पर प्राथमिकी दर्ज की गई. वहीं दूसरी घटना 26 जुलाई को गिरफ्तार मनोज ने संदीप ठाकुर नामक यात्री को शिकार बनाया. संदीप से 12 हजार, 3 एटीएम कार्ड और मोबाइल लेकर फरार हो गया. इसके साथ संदीप ठाकुर के एटीएम से 53 हजार रुपये की निकासी भी कर ली. इससे संबंधित प्राथमिकी लखीसराय में दर्ज की गई. यह मामला टाटा नगर आरपीएफ के पास पहुंचा तो आरपीएफ ने टेक्निकल मदद से मनोज मंडल की तलाश में जुट गई थी और फिर गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details