जमशेदपुर: टाटा कंपनी के अंदर शुक्रवार से इलेक्ट्रिक कारों का परिचालन शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस के पास से की गई. इन कारों को टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी, टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस एंड कॉर्पोरेट स्ट्रेटजी प्रेसीडेंट शैलेश चंद्र, टाटा स्टील सेफ्टी हेल्थ के वीपी संजीव पॉल और टाटा वर्कर्स यूनियन प्रेसिडेंट आर रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया.
ये भी पढ़ें-रांची रेल मंडल का ट्रेन परिचालन और समय सारणी में बेहतरीन सुधार, सुरक्षित हो रहा है सफर
जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स ने अभी हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लांच किया है. इसके तहत पहली दस टिगोर इलेक्ट्रिक कार टाटा कंपनी के अंदर चला करेगी. बता दें कि टाटा स्टील ने गो ग्रीन के तहत यह पहल की है.
इस संबंध में टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी चाणक्य चौधरी ने कहा कि टिगोर ईवी का लांच हमारी कंपनी की गो ग्रीन के पहल के अनुरूप है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कर्मचारियों के लिए टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी कर काफी प्रसन्नता हो रही है.
ये भी पढ़ें-शौक पूरे करने के लिए शख्स बना वाहन चोर, गुप्त सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कंपनी के गो-ग्रीन के प्रयास में कई और मुद्दे भी शामिल हैं, जैसे प्लास्टिक कचरे से बनी सड़कें, नो सिगंल-यूज प्लास्टिक, अपशिष्ट प्रबंधन, जैवविविधता आदि. वीपी ने कहा कि ये सभी एक स्थायी भविष्य को सक्षम करने की दिशा में उनका प्रतिबद्ध प्रयास है.
वहीं, टाटा मोटर्स के अधिकारी शैलेश चन्द्र ने कहा कि वो जमशेदपुर में टाटा स्टील द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल करने की उनकी पहल पर साझेदारी कर काफी खुश है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि टिगोर इलेक्ट्रिक कार एक किफायती और इको फ्रेंडली तरीके से कंपनी की जरूरतों को व्यापक रूप से पूरा करेगा. उन्होंने कहा आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को पसंद आएगी.