झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मोदी लहर नहीं जहर है, भाजपा में नहीं है शहीद के परिवारों का सम्मान: सूर्य सिंह बेसरा - BJP

जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए उन्हें चुनाव में आना पड़ा. उन्होंने जेएमएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन में कुड़मी नेताओं ने अपना बलिदान दिया है. अलग राज्य के लिए शहीद हुए हैं. वहीं, पार्टी में आज शहीद परिवारों का सम्मान नहीं है और यही वजह है कि पार्टी ने जमशेदपुर में गैर कुड़मी नेता को लोकसभा का टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी लहर नहीं जहर है और झारखण्ड के चुनावबाज नेता दागी हैं सब अलीबाबा चालीस चोर है.

जेपीपी की बैठक

By

Published : Apr 4, 2019, 7:21 PM IST

जमशेदपुर: लोकसभा सीट जमशेदपुर के लिए जनमत समर्थित तीसरा मोर्चा से जेपीपी के सूर्य सिंह बेसरा चुनाव लड़ेंगे. बेसरा ने कहा कि वर्तमान राजनीति को देखते हुए चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर नहीं जहर है. जेएमएम और कांग्रेस पैसे का खेल खेल रही है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा प्रत्याशी के नाम की घोषणा के बाद यूपीए गठबंधन के तहत जेएमएम ने चुनाव लड़ने के लिए चम्पई सोरेन के नाम की घोषणा की है. वहीं, तीसरा मोर्चा से जेपीपी के सूर्य सिंह बेसरा ने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. इस दौरान पश्चिम सिंहभूम से लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा मार्डी भी मौजूद रहे.

जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने बताया कि वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए उन्हें चुनाव में आना पड़ा. उन्होंने जेएमएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन में कुड़मी नेताओं ने अपना बलिदान दिया है. अलग राज्य के लिए शहीद हुए हैं. वहीं, पार्टी में आज शहीद परिवारों का सम्मान नहीं है और यही वजह है कि पार्टी ने जमशेदपुर में गैर कुड़मी नेता को लोकसभा का टिकट दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी लहर नहीं जहर है और झारखण्ड के चुनावबाज नेता दागी हैं सब अलीबाबा चालीस चोर है.

वहीं, दूसरी तरफ पश्चिम सिंहभूम में लोकसभा प्रत्याशी कृष्णा मार्डी ने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम सिंहभूम में जेएमएम के विधायक होने के बावजूद पार्टी ने कांग्रेस को मौका देकर पैसे का खेल खेला है. पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा अपनी पत्नी को चुनाव में खड़ा करके अपने घोटाले के पैसे को सफेद करने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details