झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JPP में फूट, पार्टी प्रमुख पर जिला अध्यक्ष ने लगाया आरोप, कृतिवास मंडल निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

जमशेदपुर में झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा पर युवाओं को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया हैं. झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि सूर्य सिंह बेसरा ने झारखंड पीपुल्स पार्टी को अपनी पॉकेट पार्टी बना दी है.

झारखंड पीपुल्स पार्टी में फूट

By

Published : Nov 20, 2019, 7:34 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड पीपुल्स पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष कृतिबास मंडल ने पार्टी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा पर एक राष्ट्रीय पार्टी की मदद करने के लिए उनका टिकट काटने का आरोप लगाया है. झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि सूर्य सिंह बेसरा झारखंड पीपुल्स पार्टी को अपनी पॉकेट पार्टी समझते हैं. सूर्य सिंह बेसरा आदिवासी मूलवासी विरोधी हैं और युवाओं को अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल करते हैं.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर लोकसभा के बहरागोड़ा विधानसभा सीट से झारखंड पीपुल्स पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले झारखंड पीपुल्स पार्टी के जिला अध्यक्ष कृतिवास मंडल ने जेपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो हर विधानसभा लोकसभा चुनाव में एक राष्ट्रीय पार्टी के लिए काम करते हैं और अपनी राजनीति के लिए युवाओं का इस्तेमाल करते हैं.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर-सरयू के बीच घुसे ओवैसी, सिख को बनाया उम्मीदवार

बहरागोड़ा सीट से नया चेहरा मैदान
जेपीपी के जिला अध्यक्ष ने बताया है कि बहरागोड़ा विधानसभा सीट से चुनाव के लिए सूर्य सिंह बेसरा ने एक नए चेहरे को टिकट दिया है. जिसकी जानकारी संसदीय बोर्ड को भी नहीं है. जबकि बहरागोड़ा सामान्य सीट है और वहां एक आदिवासी युवक को टिकट दिया है. कृतिबास मंडल ने बताया कि वह वहां से चुनाव लड़ने वाले थे, उनका नाम भी सूची में शामिल था. जिसके कारण वह बहरागोड़ा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details