जमशेदपुर: वर्कर्स कॉलेज के स्नातक थर्ड सेमेस्टर के छात्र कामेश्वर प्रसाद ने अपनी मार्क्स में हुई गड़बड़ी को लेकर परिसर के सामने भूख हड़ताल कर दी है. छात्र का कॉलेज प्रबंधन और कोल्हान विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप है कि उसे कम अंक दिया गया है.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक नियमो पर SP सख्त, बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले पुलिसकर्मियों का कटेगा दोगुना चालान
छात्र कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के जारी किए गए रिजल्ट में उन्हें हिस्ट्री में मात्र 4 अंक दिए गए हैं. जबकि कॉलेज के रजिस्टर में 11 अंक अंकित है. इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन से भी बात की गई तो उनका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन के जारी किए गए अंक को ही माना जाएगा. इसलिए पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
वहीं, कामेश्वर ने साफ तौर पर कह दिया है कि जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती है तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे. इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.