झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, पत्थरबाजी में महिला पुलिसकर्मी हुई घायल

जमशेदपुर में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई अबकारी विभाग की टीम पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया. इस हमले में एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस टीम पर हमला

By

Published : Apr 3, 2019, 1:34 PM IST

देखें वीडियो

जमशेदपुर: जिले बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में अवैध शराब के अड्डे पर छापेमारी करने गई आबकारी की टीम पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए आबकारी विभाग छापेमारी करने जा रही थी. पुलिस जब उनके ठिकाने पर पहुंची तो कई लोग शराब का सेवन कर रहे थे. टीम के पहुंचते ही वहां अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस हमले में आबकारी विभाग के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बागबेड़ा थाना की पुलिस क्यूआर की टीम के साथ घटनास्थल पहुंची और पत्थरबाजी में महिला पुलिसकर्मी को तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया है. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए मामले को शांत कराया. हालांकि इस अफरा तफरी में अवैध शराब विक्रेता राजूराम मौके से फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details