जमशेदपुर: स्वच्छता को लेकर जिले के एसएसपी अनूप बिरथरे ने एक पहल की है. जिसके तहत उनसे मिलने आने वाले लोगों के लिए विजिटर्स स्लिप की व्यवस्था की गई है. विजिटर्स स्लिप में स्वच्छता अभियान का संदेश होगा, साथ ही जनता के कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी.
एसएसपी ने की विजिटर्स स्लिप की शुरुआत, स्लिप में कल्याणकारी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी
जमशेदपुर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी अनूप बिरथरे ने एक नई व्यवस्था की शुरुआत की है. जिसमें एसएसपी से मिलने आने वाले लोगों के लिए विजिटर्स स्लिप की व्यवस्था की गई है. इसके तहत स्वच्छता अभियान का संदेश और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार पहले एसएसपी से मिलने के लिए जो लोग आते थे, वह एक सादे पर्ची में अपना परिचय लिखकर जमा करते थे और उसके बाद मिलने दिया जाता था. लेकिन अब नए व्यवस्था में बदलाव किया गया है कि आने वाले लोगों को विजिटर्स स्लिप दिए जाएंगे. जिसमें स्वच्छता अभियान से संबंधित जानकारी होंगी, साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की जनता की कल्याणकारी योजनाओं के बारें में भी बताया गया है.
ये भी देखें- जमशेदपुर: सड़क हादसे में घायल दूसरे व्यक्ति की भी हुई मौत, तीसरे की हालत गंभीर
इस संबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसएसपी कार्यालय में यह नई व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि विजिटर्स स्लिप भरने वाले लोग जहां स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक होंगे. वहीं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी उन तक पहुंचेगी और लोग एक-दूसरे को इससे अवगत कराएंगे.