झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान, 11,000 लोगों के रैपिड कोविड जांच का लक्ष्य

जमशेदपुर में जिला प्रशासन कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें 11,000 लोगों के रैपिड कोविड जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, मॉल आदि के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कंटेनमेंट जोन और संभाव्य कोरोना प्रसार के स्थलों पर कोविड जांच किया जा रहा है.

Special drive for Covid-19 testing in Jamshedpur
जमशेदपुर में कोरोना जांच अभियान

By

Published : Sep 21, 2020, 10:52 PM IST

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. इसे रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास जारी है. इसी उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन कोविड-19 जांच के लिए विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें 11,000 लोगों के रैपिड कोविड जांच का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-CIP के निदेशक कर रहे हैं मनमानी, केंद्र सरकार के सह पर बाहरी लोगों को दी जा रही नौकरियां: जेएमएम

शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, मॉल आदि के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी कंटेनमेंट जोन और संभाव्य कोरोना प्रसार के स्थलों पर कोविड जांच किया जा रहा है. इस क्रम में आज धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी नितीश कुमार सिंह ने पोटका प्रखंड में विशेष जांच अभियान का निरीक्षण किया. अनुमंडल पदाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोटका थाना का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान थाना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई, जिसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 की जांच प्रकिया और जांच की जा चुकी संख्या की जानकारी ली गई.

मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को पॉजिटिव और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की रिपोर्ट प्रतिदिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इस दौरान पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो, सीओ बालेश्वर राम, पुलिस उपाधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार, थाना प्रभारी अशोक राम, सीआई उपेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details