झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पुलिस पर हुई पत्थरबाजी के 4 दिन बाद सिटी एसपी ने की बैठक, कहा- निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं होगी और दोषियों को बख्शेंगे नहीं

सिटी एसपी प्रभात कुमार ने 12 मई के पूरी घटना क्रम को बताते गए कहा कि फोटोग्राफी और वीडियो क्लिप के अलावा कई उपद्रवियों की पहचान की गई है. फिलहाल क्षेत्र में शांती का माहौल है.

जमशेदपुर में पुलिस ने शांति की अपील की

By

Published : May 16, 2019, 10:41 PM IST

जमशेदपुर: ज़िले के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्लतनगर में पुलिस पर हुए पत्थरबाजी मामले में चार दिन बाद क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के साथ पुलिस ने बैठक की है. सिटी एसपी ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य है. लोगों से शांति की अपील की गई है. इस मामले में निर्दोष जेल नही जाएंगे.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बैठक में सिटी एसपी एसडीओ एडीएम लॉ एंड आर्डर डीएसपी और जुगसलाई इंस्पेक्टर मौजूद रहे. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने 12 मई के पूरी घटना क्रम को बताते गए कहा कि फोटोग्राफी और वीडियो क्लिप के अलावा कई उपद्रवियों की पहचान की गई है. फिलहाल क्षेत्र में शांती का माहौल है.

जांच में जो निर्दोष हैं उनपर कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन जिनकी पहचान की गई है उन्हें हर हाल में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, उनपर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details