घाटशिला, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा कि युवक नशे में था और खाना खाने के विवाद में उसने अपनी मां की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.
घटना जमशेदपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां कुलडीहा गांव में एक शराबी बेटे ने खाना खाने को लेकर अपनी मां से लड़ाई की. उसी दौरान विवाद बढ़ता गया और युवक ने गुस्से में अपनी मां की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.