झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कलयुगी बेटे ने की मां की हत्या, खाना खाने के विवाद में हुई थी लड़ाई - drunken son

घाटशिला में खाना खाने के विवाद को लेकर एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. बताया जा रहा कि आरोपी बेटा नशे की हालत में था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बेटे ने नशे में की मां की हत्या

By

Published : Jul 15, 2019, 8:31 PM IST

घाटशिला, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को मौत की नींद सुला दिया. बताया जा रहा कि युवक नशे में था और खाना खाने के विवाद में उसने अपनी मां की लाठी से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.

देखें पूरी खबर

घटना जमशेदपुर शहर से 35 किलोमीटर दूर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां कुलडीहा गांव में एक शराबी बेटे ने खाना खाने को लेकर अपनी मां से लड़ाई की. उसी दौरान विवाद बढ़ता गया और युवक ने गुस्से में अपनी मां की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

ये भी पढे़ं-नौकरी छोड़ खेती कर कायम की मिसाल, दे रहे बेरोजगारों को रोजगार

वहीं, बताया जा रहा है कि क्षेत्र में अवैध महुआ दारू का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस इसके बारे में जानते हुए भी अनजान बनी रहती है और बदले में मोटी रकम वसूली जाती है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटा को धर दबोचा लिया है. फिलहाल मामले में पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details