जमशेदपुर:पूर्वी सिहभूम जिला में हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. बकायदा इसके लिए डीएफओ का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें कोल्हान के सारे डीएफओ के साथ-साथ पड़ोसी राज्य ओडिशा के डीएफओ को शामिल किया गया है. इसमें करीब 34 वन विभाग के पदाधिकारी शामिल हैं.
ये भई पढ़ें-इस हाथी को रुपया खाना पसंद है, जानिए क्या है माजरा
इस सबंध में जमशेदपुर वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट में पहले जानकारी में काफी काठिनाई होती थी और जब होती भी तब तक हाथियों की ओर से काफी नुकसान पहुंचा दिया जाता था. इस कारण एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया. जिसका नाम Inter State Elephant Group रखा गया. जिसमें पड़ोसी राज्य ओडिशा के मयुरभंज, रायरंगपुर के डीएफओ, रेंजर सहित कोल्हान के सभी डीएफओ को रखा गया है. जिसमें हाथियों के मूवमेंट पर जानकारी दी जाती है.