जमशेदपुर: आजाद नगर थाना अंतर्गत ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 1 में मामूली विवाद में सिविल कांट्रेक्टर नसीम खान पर दो युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी. हालांकि गनीमत यह रही कि वह इस घटना में बाल-बाल बच गए. गोली उनके बाएं पैर में लगी है. घटना के बाद उनके परिचित और आसपास के लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.
घायल एमजीएम में भर्ती
घटना के संबंध में घायल नसीम ने बताया कि ओल्ड पुरुलिया रोड में उनके रिश्तेदार लड्डन खान के मकान का निर्माण हो रहा था. वहां गीली मिट्टी सड़क पर फैली हुई थी. उसे नसीम और उनके चाचा लड्डन हटवा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और जल्दी से सड़क खाली करने को कहा.