झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: सांसद ने निकाली संकल्प यात्रा, देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयास

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने 150 किलोमीटर पैदल चलकर संकल्प यात्रा की शुरुआत की. इस मौके पर सांसद ने कहा है कि संकल्प यात्रा के जरिए जनता को गांधी जी का संदेश देने के साथ सभी को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है.

यात्रा में शामिल सांसद

By

Published : Oct 19, 2019, 12:26 PM IST

जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने 150 किलोमीटर पैदल चलकर संकल्प यात्रा की शुरुआत की है. इस मौके पर सांसद ने कहा है कि संकल्प यात्रा के जरिए जनता को गांधी जी का संदेश देने के साथ सभी को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है. वहीं झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि महात्मा गांधी हमारी पार्टी और सरकार के लिए सिर्फ नारा नहीं है निष्ठा और नीयत है.

देखें पूरी खबर

सोनारी से हुई यात्रा की शुरूआत
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर के सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र में 150 किलोमीटर पैदल चलकर गांधी जी के संदेश को जनता के बीच देने का काम करेंगे. जिसके तहत सांसद ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के सोनारी से संकल्प यात्रा की शुरूआत की. इसमें क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार के अलावा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-अवैध कमाई करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ ACB जांच शुरू, फसेंगे कई पुलिस अधिकारी

गांधी जी की वेशभूषा में था एक कार्यकर्ता
बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर केंद्र सरकार की तरफ से देश के सभी सांसदों को अपने क्षेत्र में संकल्प यात्रा करने का आह्वान किया गया है. जिसके तहत जमशेदपुर लोकसभा में संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई है. संकल्प यात्रा जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से होता हुआ जमशेदपुर पूर्वी, जुगसलाई, घाटशिला, बहरागोड़ा और पोटका में अलग-अलग दिन निकाली जाएगी.

एक सूत्र में बांधने का प्रयास
इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने विश्व को शांति का संदेश देने के साथ स्वच्छता का भी संदेश दिया है जिसे आज देश की सरकार अभियान चलाकर अपना रही है इस संकल्प यात्रा के जरिए जनता को गांधी जी का संदेश देने के साथ सभी को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है.

सरकार के लिए निष्ठा हैं गांधीजी
वहीं, संकल्प यात्रा में शामिल स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि यह सरकार गांधीजी की नीति पर निष्ठा के साथ चलना चाहती है. पूर्व की सरकार में गांधीजी खादी तक ही सिमट कर रह गए थे लेकिन गांधी जी हमारी पार्टी और सरकार के लिए सिर्फ नारा नहीं निष्ठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details