झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का दावा, कमियों को दूर कर बनाएंगे मॉडल अस्पताल - जमशेदपुर का सदर अस्पताल बनेगा झारखंड का मॉडल अस्पताल

जमशेदपुर दौरे पर झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने खासमहल सदर अस्पताल का जायजा लिया. प्रदेश में डॉक्टर्स की कमी की बात उन्होंने स्वीकारी, फिर भी उन्होंने मौजूदा कमियों को दूर कर खासमहल सदर अस्पताल को प्रदेश का मॉडल अस्पताल बनाने की बात कही.

sadar hospital of jamshedpur will become model hospital of jharkhand
बैठक

By

Published : Jul 13, 2021, 12:51 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 4:36 PM IST

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का दावा, कमियों को दूर कर बनाएंगे मॉडल अस्पताल

जमशेदपुर: परसुडीह खासमहल क्षेत्र में स्थित सदर अस्पताल में सोमावार की देर शाम झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह पहुंचे और अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर मुख्य सचिव अस्पताल की व्यवस्था को देख संतुष्ट हुए. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर का यह सदर अस्पताल झारखंड का मॉडल अस्पताल बनेगा. वहीं, संसाधन की कमी पर उन्होंने बताया कि राज्य भर में डॉक्टर की कमी है. प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों में डॉक्टरों को भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: खासमहल सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की तैयारी, डीसी ने किया निरीक्षण

सभी वार्ड और विभाग का किया निरीक्षण
अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल में सभी वार्ड और विभाग का निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ली. मरीजों से मिलकर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नवनिर्मित 10 बेड वाला आईसीयू वार्ड का निरीक्षण कर न्यू बोर्न बेबी चाइल्ड केयर वार्ड का निरीक्षण किया है. अपर स्वास्थ्य सचिव ने अपने मोबाइल में अस्पताल की व्यवस्था की तस्वीर भी ली. निरीक्षण के बाद बैठक कर संसाधन और मैन पावर के साथ अन्य समस्याओं की जानकारी ली है.

अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह

सदर अस्पताल बनेगा झारखंड का मॉडल अस्पताल
झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के दौरान उन्हें संतुष्टि मिली है. अस्पताल की व्यवस्था की उन्होंने सराहना की है. जमशेदपुर का यह सदर अस्पताल झारखंड का मॉडल अस्पताल बनेगा.

डॉक्टरों की कमी

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य भर में डॉक्टर की कमी है. प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि और भी डॉक्टरों को सरकारी सेवा में लाने का प्रयास किया जा रहा है. कांट्रेक्ट के आधार पर भी डॉक्टर को लाने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details