जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर- तीन में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने वाले एक रेलवे कर्मचारी की जान डयूटी में तैनात आरपीएफ के एक जवान ने बचाई. हावड़ा से चलकर टिटलागढ़ जाने वाली इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 11:00 बजे पहुंची यह ट्रेन चक्रधरपुर होकर टिटलागढ़ जाती है.
ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी
बता दें कि चक्रधरपुर में काम करने वाले रेल कर्मचारी बी राम को इसी ट्रेन से चक्रधरपुर जाना था लेकिन उन्हें प्लेटफॉर्म नंबर-तीन में पहुंचने पर कुछ विलंब हुआ और इस बीच ट्रेन अपने निर्धारित समय से खुल गई. बी राम दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे और ट्रेन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी.
जवान ने रेलवे कर्मचारी की बचाई जवान
इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर-तीन पर वो काफी दूर तक घसीटाते रहे. तभी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान की नजर बी राम पर पड़ी. जवान भी अपनी जान जोखिम में डालकर बे हताशा दौड़ता हुआ बी राम की जान बचाने की मुहिम में जुट गया और दौड़ता हुआ बी राम के करीब पहुंचा. जवान ने कर्मचारी को किसी तरह ट्रेन की बॉगी में धकेलकर अंदर किया और इस तरह रेलवे कर्मचारी की जान बच गई.
ये भी पढ़ें-रांची में चल रही एयरफोर्स की बहाली, हजारों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी
जवान को पुरस्कृत करने की अनुशंसा
टाटानगर आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह ने बताया कि आरपीएफ के जवान द्वारा एक यात्री की जान बचाई गई है. जिस यात्री की जान बचाई गई वह भी रेलवे कर्मचारी था. आरपीएफ के जवान ने सही समय पर दौड़ कर उनकी जान बचाई है. उन्होंने बताया कि जिस जवान ने बी राम नाम के रेल कर्मचारी की जान बचाई है उसे पुरस्कृत करने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा.