जमशेदपुर: जिला प्रशासन 1 मार्च से लेकर 15 मार्च तक शहर में रोको-टोको अभियान की शुरुआत कर रही है. रोको-टोको अभियान के तहत शहर के अंदर चलने वाले ऑटो ड्राइवरों को ड्रेस कोड पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही वाहन में अपनी पूरी जानकारी उपलब्ध करवानी होगी. जिससे कि किसी भी समय पर उनकी जानकारी ली जा सके.
जमशेदपुर: ऑटो ड्राइवरों के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत
जमशेदपुर जिला प्रासाशन ऑटो ड्राइवरों के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत कर रही है. इसमें ऑटो ड्राइवरों को ड्रेस कोड, स्थायी पता, संपर्क नंबर लिखना अनिवार्य होगा.
रोको-टोको अभियान
ये भी पढ़े-संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने विपक्ष से की अपील, जनता के हित में सदन को चलाने में करें सहयोग
जिला प्रासाशन की और से ऑटो और बस चालकों को ब्लू और खाखी सफारी ड्रेस कोड में बैच सहित वाहन चलाए जाने के लिए दिशा निर्देश दिया है. ऑटो ड्राइवरों को ऑटो के स्क्रीन पर चालक का नाम, फोन नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस, एक निर्धारित प्रपत्र में फोटो सहित रेट चार्ट चिपकाना होगा. जिससे कि यात्रियों को किराए के बारे में जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी.