जमशेदपुर: उलीडीह थाना में एक महिला ने रिटायर्ड एएसआई दीनानाथ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी की है. हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.
दरअसल, 30 साल पहले कदमा निवासी एक डॉक्टर से पीड़ित महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद वह दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. इस दौरान महिला का पति घर में काम करने वाली एक नौकरानी के साथ विदेश भाग गया. इसके बाद महिला ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत तत्कालीन एसपी डॉ अजय कुमार से की थी. अजय कुमार ने पति की संपत्ति में मानगो के शंकोसाई स्थित एक घर रहने के लिए दिलाया. इसी बीच कदमा थाना में पदस्थापित सिपाही दीनानाथ का पीड़ित महिला के घर आना-जाना होने लगा. इस दौरान दोनों में शारीरिक संबंध हो गए.