झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल से 13 कैदी हुए रिहा, कहा- अब बाकी की जिंदगी परिवार के साथ गुजारेंगे - Jail Superintendent

जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 13 कैदियों को शपथ दिलाकर रिहा किया गया. घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक ने बताया कि सीएम के नेतृत्व में राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद इन कैदियों को रिहा किया गया.

release of prisoners from Jamshedpur Ghaghidih Central Jail
रिहा कैदी

By

Published : Jan 23, 2020, 11:18 PM IST

जमशेदपुरः घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदियों में 13 आजीवन सजा काटने वाले कैदियों को रिहा किया गया. जेल प्रबंधन ने कैदियों को शपथ दिला कर उन्हें फूल माला पहनाकर जेल से रिहा किया. साथ ही प्रबंधन ने देश के महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों की जीवनी पर आधारित पुस्तक और मिठाई भी दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-BJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, चाईबासा में मारे गए लोगों के परिवार वालों को नौकरी सहित दस लाख देने की मांग

गौरतलब है कि 2019 के अक्टूबर माह में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सजा पुनरीक्षण परिषद की बैठक में झारखंड के सभी जिलों में आजीवन सजा काटने वाले कैदियों की रिहाई की अनुशंसा पर लिए गए निर्णय के आधार पर आजीवन सजा काटने वाले कैदियों को उनके कार्य शैली और आचरण को देखते हुए रिहा किया गया है.

बता दें कि घाघीडीह सेंट्रल जेल से 14 कैदियों को रिहा करने का प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें 13 कैदियों को देर शाम प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिहा किया गया. वहीं, तकनीकी कारणों के कारण एक कैदी की रिहाई नहीं हो पाई जिसे जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा. सभी कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे जिनमें बिहार और ओडिशा के भी रहने वाले हैं.

जेल परिसर में घाघीडीह सेंट्रल जेल अधीक्षक ने कैदियों को सत्य की राह पर चलने और हिंसा से दूर रहकर समाज में परिवार के साथ सामाजिक जीवन गुजारने की शपथ दिलाई. अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी ने बताया कि सभी कैदियों को शपथ दिलाकर लिखित शपथ भी लिया गया है. उन्होंने कहा कि कैदियों के किये गए काम का पैसा बैंक अकाउंट में डाला गया है और सजा के दौरान जो प्रशिक्षण दिया गया है उससे वो स्वरोजगार कर सकेंगे.

इधर रिहाई के बाद जेल से बाहर निकलते ही कैदियों के परिवार वालों के चेहरे पर खुशी दिखी सभी गले मिलकर मीठा खिलाकर उनका स्वागत किया. हत्या के मामले में सजा काट रहे गोपाल मछुआ 17 साल बाद रिहाई होने पर कहा कि बाकी का समय अब परिवार के साथ ईमानदारी से काम करके गुजारेंगे.

रिहा होने वाले कैदियों के नाम

  • लक्ष्मी कांत महतो चाईबासा
  • गोपाल मछुआ भुइयांडीह जमशेदपुर
  • प्रेम सुरीन चाईबासा
  • दाऊद उर्फ डेनियल टोप्पो मानगो जमशेदपुर
  • लेढा कैवर्त गम्हरिया सरायकेला जिला
  • बाले मुर्मू मुसाबनी
  • ओम प्रकाश महतो मयूरभंज ओडिशा
  • चमरा लागूरी चाईबासा
  • टिंकू राम उर्फ बिल्ली चाईबासा
  • कपिल यादव बेगूसराय बिहार
  • यशपाल सुंडी चाईबासा
  • सुशील सरदार गोलमुरी जमशेदपुर
  • भुवन सिंह पटमदा
  • अंतू पूर्ति चाईबासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details