जमशेदपुर:जमशेदपुर का रेड क्रॉस सोसाइटी सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र है. यहां आने पर और यहां से जुड़े लोगों से मिलने पर हमेशा ही सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. रेड क्रॉस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व उपायुक्त और रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार को सम्मान, मानपत्र और शाल ओढ़ाकर उपायुक्त रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष रविशंकर शुक्ला और एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा किया गया. इस अवसर पर शहर के अलग-अलग सामाजिक और कारपोरेट घरानों से कई लोग मौजूद थे.
पूर्व उपायुक्त और रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष अमित कुमार ने रेड क्रॉस भवन में आयोजित सम्मान समारोह में अपना विचार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस हर उस जगह मदद में काम आई जहां प्रशासन के हाथ बंधे थे.