जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे गए एक पत्र के जवाब में कहा कि सूर्य मंदिर कमेटी कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन करने को प्रतिबद्ध है. अनुमंडल पदाधिकारी को लिखे पत्र में रघुवर दास ने बताया कि विजयादशमी मिलन समारोह के बाद सूर्य मंदिर कमेटी की एक बैठक हुई थी. जिसमें कमिटी के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ वे भी बतौर संरक्षक उपस्थित थे.
इस बैठक में छठ व्रत पर चर्चा हुई थी और पिछले सालों की तरह इस साल भी छठ व्रत मनाने का निर्णय लिया गया था. बैठक में उन्होंने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनसे कोविड-19 का छठ व्रत पर यथाशीघ्र मार्गदर्शन जारी करने का आग्रह किया गया है. रघुवर दास के पत्र के अनुसार बैठक में यह तय हुआ कि छठ व्रत में कोविड-19 के मार्गदर्शन का पालन किया जाएगा और इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि कार्यक्रम में कोविड-19 के मार्गदर्शन से अधिक भीड़ न हो.