झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना के मामले में प्रधानमंत्री के कार्यों पर राजनीति न करे कांग्रेस: रघुवर दास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को रात 9 बजे दीया, मोमबत्ती जलाकर कोरोना के खिलाफ किए गए अपील पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. ये बातें पूर्व सीएम रघुवर दास ने कही. उन्होंने कहा कि इस महामारी में बयानबाजी करना दुर्भाग्यपूर्ण है.

By

Published : Apr 4, 2020, 10:24 AM IST

Corona virus Update jharkhand, jharkhand lockdown, Corona virus Jharkhand, corona in jharkhand, india lockdown, रघुवर दास,  झारखंड में कोरोना, भारत लॉकडाउन, झारखंड लॉकडाउन,  झारखंड में कोरोना वायरस अपडेट
पूर्व सीएम रघुवर दास

जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को रात 9 बजे दीया, मोमबत्ती या मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने की अपील पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान दिए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के बयाने के बाद भाजपा ने हमला बोलना शुरु कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस के मंत्री के दिए गए बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

पूर्व सीएम रघुवर दास

'कांग्रेस के नेताओं या मंत्री से कोई उम्मीद नहीं'

पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि आज इस सकंट की घड़ी में जिस तरह से झारखंड के मंत्री प्रधानमंत्री के दीया जलाने को लेकर अपील पर गलत टिप्पणी कर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं यह बिल्कुल अनुचित है. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस की सोनिया गांधी इस आपदा में देश के साथ खड़ी नहीं हैं, तो कांग्रेस के नेताओं या मंत्री से क्या उम्मीद रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें-चतरा पहुंचे 10 मौलवी हिरासत में, तबलीगी जमात से लौटने की आशंका

'कोरोना के खिलाफ यह युद्ध भारत सबसे पहले जीतेगा'
उन्होंने झारखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर अगामी 5 अप्रैल को रात के नौ बजे नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती और मोबाइल फ्लैश जलाकर देश की एकजुटता में एक साथ खड़ें हों, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई और मजबूत हो सके. उन्होंने कहा कि भारत एक साथ खड़ा होगा तो कोरोना के खिलाफ यह युद्ध भारत सबसे पहले जीतेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details