जमशेदपुर: सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा में सूर्य मंदिर कमिटी की ओर से आयोजित विजया मिलन समारोह में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासियों का सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है. नवंबर महीने के अंत तक सुप्रीम कोर्ट की तरफ से अयोध्या में राम मंदिर के बारे में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
सीएम ने की मुस्लिम समुदाय की तारीफ
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर मुस्लिम और हिंदू समाज सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पक्षधर हैं. दोनों का मानना है कि जो फैसला आएगा उसका पूरा समर्थन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने रांची के मुस्लिम समुदाय के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने का फैसला काबिल-ए-तारीफ है. इससे आपसी भाईचारा और सौहार्द्र का वातावरण बना रहेगा.