जमशेदपुर: केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर भाजपा सेवा दिवस के रूप में मना रही है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे करने के बाद भाजपा सेवा दिवस के रुप में मना रही है. गरीबों के पास जाकर गरीबों की सहायता, रक्तदान शिविर क्षेत्र में मास्क और गरीबों को राशन का वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-ETV Bharat के रिपोर्टर पर एफआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे हुए हैं. यह अपने आप में गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में अनगिनत योजनाएं ला रहे हैं, जिसका लाभ गरीबों को मिल रहा है. मोदी के कारण ही भारत ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है.
रघुवर दास ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार ने कार्य किया है वह सराहनीय कदम साबित हो रहा है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी की एक राय रहनी चाहिए. विपक्ष इस पर भी राजनीति कर रहा है. इस आपदा की घड़ी में राजनीति शोभा नहीं दे रही है.