झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दीपावाली से पहले सीएम रघुवर दास का गरीबों को तोहफा, 10 रुपये में मिलेगा भर पेट स्वादिष्ट खाना

राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में 8 जगहों पर मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत करेंगे. इस्कॉन से जुड़ी अन्ना अमृता फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की जाएगी. मात्र 10 रुपए में आम जनता को पौष्टिक भोजन सब्सिडी में उपलब्ध होगा.

रघुवर दास का गरीबों को तोहफा

By

Published : Oct 17, 2019, 6:38 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास कैंटीन योजना की शुरुआत जमशेदपुर से 20 अक्टूबर को करेंगे. कयास लगाए जा रहें हैं कि कैंटीन योजना की शुरुआत के बहाने रघुवर दास पूर्वी सिंहभूम की जनता के बीच चुनावी बिगुल का शंखनाद भी करेंगे.

सरयू राय, मंत्री झारखंड सरकार

राज्य सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में 8 जगहों पर मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत करेंगे. इस्कॉन से जुड़ी अन्ना अमृता फाउंडेशन द्वारा मुख्यमंत्री कैंटीन योजना की शुरुआत की जाएगी. मात्र 10 रुपए में आम जनता को पौष्टिक भोजन सब्सिडी में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें-'वी फॉर विक्टर' का प्रमोशन, 'रॉ' एजेंट रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है फिल्म

सरयू राय ने कहा कि गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के मकसद से मुख्यमंत्री मोबाइल कैंटीन योजना शुरू होनी थी. इसके लिए आठ गाड़ियां तैयार होकर खड़ी हैं. दो साल पहले इसकी शुरुआत होने वाली थी. इस योजना के उद्घाटन को चुनाव से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details