झारखंड

jharkhand

By

Published : Apr 23, 2020, 1:12 PM IST

ETV Bharat / city

सरयू राय पर बीजेपी का तंज, विधानसभा जाने के लिए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने पर उठाया सवाल

जमशेदपुर में विधायक सरयू राय के जरिए अपने विधानसभा जाने के लिए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने पर सवाल खड़ा होने लगा है. वहीं, इस मामले पर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने उनपर तंज कसा है.

Question raised on writing a letter to Union Home Secretary for Saryu to go to his Assembly
सरयू राय पर भाजपा का वार

जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय का अपने विधानसभा जाने के लिए केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर अनुमति मांगने का मामला तूल पकड़ने लगा है और यह राजनीतिक गालियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सरयू राय पर भाजपा का वार

इस मामले को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया के माध्यम से विधायक सरयू राय पर तंज कसा है. भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने निर्दलीय विधायक सरयू राय का केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखने पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि उन्हें तो इस मसले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखना चाहिए. वहीं, तंज कसते हुए कहा कि सरयू राय को एक महीने के बाद अपने विधानसभा की जनता की याद आई, पहले क्यों नहीं याद आई. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बातों को लेकर जमशेदपुर की जनता को सरयू राय दिग्भ्रमित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री एनोस एक्का को आज सुनाई जाएगी सजा, आय से अधिक संपत्ति मामले में हैं दोषी

वहीं, भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय के खिलाफ इस प्रकार की बातों को सोशल मीडिया पर लिखने पर भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सरयू राय का अपमान नहीं किया है, बल्कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान किया है. उनका मानना है कि जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए लागू लॉकडाउन का पालन करते हुए रांची में रुके हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है. इस कारण उनके कार्यकर्ताओं के जरिए अनाप शनाप बयानबाजी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details